जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की 13 पंचायतों को मिलेगा पीने योग्य पानी: मंत्री गोमा

Yadvinder Goma

जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के पालम क्षेत्र की 13 पंचायतों के लिए 34 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ किया जाएगा। यह जानकारी मंत्री यादविन्द्र गोमा ने अन्द्रेटा ग्राम पंचायत में 45 लाख रुपये की लागत से निर्मित वन विभाग के विश्राम गृह के उद्घाटन के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी।

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष के अंत तक योजना के पूरा होने पर सलियाणा से अगोजर व टिक्कर खोला तक की 13 पंचायतों के हजारों लोगों को उनके घरों में ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंद्रेटा गांव में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ताकि लोगों की समस्याओं को समझा जा सके। गोमा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री होने के नाते वे जनहित व कल्याण के कार्यों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।

मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि नए भवन के निर्माण के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बारू नांदली सड़क की तारबंदी का कार्य एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उप-तहसील पंचरुखी मार्च से पहले तहसील के रूप में कार्य करना शुरू कर देगी।

उन्होंने अंद्रेटा मेला ग्राउंड के सौंदर्यीकरण के लिए 5 लाख रुपए तथा महिला मंडल भवन, छात्र वार्ड नंबर 1 व 2 तथा महिला मंडल, चकवान के भवनों के निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रूप में 2.5-2.5 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने पंचायत की सभी मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का भी वादा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *